कस्तूरबा विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के चुनाव में विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के जिलाध्यक्ष पद के लिए आयोजित की गयी बैठक में अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दो उम्मीदवारों के बीच किया गया। जिसमें पार्टटाइम टीचर राजेन्द्र प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कायमगंज, कमालगंज, शमसाबाद व नबावगंज के समस्त स्टाफ की एक बैठक शिवनगर स्थित ज्ञानेन्द्र सिंह के आवास पर बुलायी गयी। जिसमें सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष के पद का चयन होना था। लेकिन बार्डेन अनुराधा मिश्रा कायमगंज ने इसका विरोध कर खुद भी दावेदारी ठोक दी। जिसस चुनाव में विवाद उत्पन्न हो गया। सर्व सम्मति से होने वाला चुनाव विरोध के चक्कर में मतदान कराकर निबटाया जा सका। जिसमें कायमगंज की अध्यक्ष पद की दावेदार बार्डेन अनुराधा मिश्रा व राजेपुर के पार्टटाइम टीचर ज्ञानेन्द्र प्रताप के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। जिसमें ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने अनुराधा मिश्रा को पांच मतों से पराजित कर दिया। ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह को 13 व अनुराधा मिश्रा को 8 मत मिले। इसके बाद सर्व सम्मति से जिला महामंत्री रंजना यादव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी सचिन अवस्थी को निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी मण्डल प्रदीप औदीच्य, मण्डल अध्यक्षा रश्मि मिश्रा, मण्डल महामंत्री राजेन्द्र किशोर भारद्धाज ने की। इस दौरान राजेपुर की बार्डेन सतोष पाठक, शमसाबाद के पार्टटाइम टीचर आदित्य प्रताप, कमालगंज के पार्ट टाइम टीचर गौरव कुमार, नीतू दीक्षित सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।