Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदुकान में नकब लगने से आक्रोषित लोगों ने जाम लगा एडीएम को...

दुकान में नकब लगने से आक्रोषित लोगों ने जाम लगा एडीएम को घेरा

फर्रुखाबाद: शहर में पुलिस क्या कर रही है और पुलिस का काम क्या है, दिनों दिन चोरियों की बारदात बढ़तीं जा रहीं हैं। चोरी होने के बाद पुलिस मुकदमें नहीं लिखती और लिख भी जाते हैं तो खुलासे नहीं हो पाते। तब तक नई चोरियां हो जातीं हैं। शहर में व्यापारी परेशान हैं। यह कहना उन लोगों का था जिन्होंने चोरी होने से आक्रोषित होकर पक्केपुल के निकट सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर निकल रहे एडीएम का घेराव किया गया। तब जाकर कहीं दुकानदारों की एफआईआर दर्ज की जा सकी।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्कापुल का है। जहां बीती रात चोरों ने नव वर्ष की सौगात देते हुए भीकमपुरा हाथा मझले खां निवासी मोहम्मद आफताब खां की दुकान सिटी फैशन को अपना निशाना बनाया। चोर उसके पड़ोसी मिष्ठान विक्रेता अशरफ खां की दुकान से घुसे और सिटी फैशन में नकब लगा दिया। जहां से 20 हजार का कपड़ा, सात हजार रुपये नगद चोरी करने का आरोप लगा है। कपड़े की दुकान में घुसने के बाद चोरों ने उसी दुकान से पड़ोस की मोबाइल की दुकान एक्जीक्यूटिव टेलीकॉम सेन्टर को अपना निशाना बनाया। जिसके प्रोपराइटर गुलशन निवासी नाला सिम्तसुमाल ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से 60 मोबाइल, 70 हजार के कैशकार्ड, 40 हजार रुपये नगद व 30 हजार रुपये के स्पेयर चोरी कर लिये। दोनो दुकानदारों को जब नव वर्ष पर चोरों ने चूना लगा दिया तो सूचना मिलने पर दुकानदारों के साथ-साथ मौके पर अन्य लोगों की भीड़ भी लग गयी। चोरी से आक्रोषित लोगों ने पक्के पुल के निकट जाम लगा दिया। जिससे दोनो तरफ यातायात वाधित हो गया। जाम लगाये लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तभी तहसील दिवस के लिए जा रहे एडीएम कमलेश कुमार उधर से गुजरे। मुख्य मार्ग पर जाम लगा होने की बजह से उनकी गाड़ी को लोगों ने घेर लिया। गाड़ी से नीचे उतर कर आये एडीएम ने लोगों की समस्या सुनी और तत्काल फोन द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर व सीएम मनोज कुमार भी अतिक्रमण अभियान में होने की बजह से मौके पर पहुंच गये और घटना स्थल पर ही शहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी विग्गन सिंह को मौके पर बुलाकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये। जिसके बाद आक्रोषित लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के कहने पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments