Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबर्खास्‍त: एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नयी साल हुई काली

बर्खास्‍त: एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नयी साल हुई काली

फर्रुखाबाद : लंबे समय से केंद्रों पर अनुपस्थित चल रही एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नयी साल काली हो गयी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यकत्रियां लंबे समय से अनुपस्थित चल रही थीं। नोटिस देने के बाद भी न आने पर इनकी सेवा समाप्त की गईं हैं। रीता पत्‍‌नी करतार सिंह आंगनबाड़ी केंद्र सिठौली, साधना राठौर व तारिका राठौर धीरपुर, सरोज कुमारी, टिमरूआ, कंचन देवी मझोला, रेखा देवी चिलौली, शोभा बरारिक, किरनदेवी बनकटी, साधना देवी किराचन नगला, पुष्पा देवी फकरपुर, रानी देवी नगला बिलावल व लक्ष्मी देवी की सेवाएं समाप्त कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments