फर्रुखाबाद: हाड़कंपाऊ ठंड ने आम आदमी का जीना दूभर कर रखा है। सरकार द्वारा कंबल बांटने की योजना भी ठंडे बस्ते में पड़ी है। गरीब, बेसहारा के लिए तो यह कड़ाके की सर्दी जान की दुश्मन बन गयी है। बीते दिनों ही शहर क्षेत्र के बजरिया निवासी वृद्व की मौत हो चुकी है। वहीं जनपद में ठंड से मरने वालों में एक और वृद्व का नाम जुड़ गया है।
बढ़पुर निवासी वृद्व अनोखेलाल अपना घर मकान बेचकर अकेले ही लकूला के पास एक झोपड़ी डालकर रह रहा था। कई दिनों से सर्दी का सामना कर रहे अनोखेलाल को आखिर ठंड के सामने हारना पड़ गया। शनिवार प्रातः उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बढ़पुर के सुरेश कुमार, प्रदीप इत्यादि ने अनोखेलाल के शव को ले जाकर जल प्रवाह कर दिया।