फर्रुखाबाद: बीते मंगलवार को कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास बरामद हुए एस एस बी के जवानों के मैग्जीन व जैकिट के बाद हरकत में आये पुलिस, जीआरपी व एस एस बी ने संयुक्त कांबिंग करके तीन दिन में कई असलहे व सामान बरामद कर लिये लेकिन अभी काफी सामान व असलहे बरामद होना बाकी बताया गया है। बरामद असलहों को ढूंढने में अब बिज व डूडी को लखीमपुर खीरी से विशेष तौर पर फर्रुखाबाद जीआरपी ने बुलाया है।
अर्द्ध सैनिक बल, पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त चेकिंग में अर्द्ध सैनिक बलों के खोये हुए पांच असलहों में तीन की बरामदगी हो जाने से इन विभागों ने कुछ चैन की सांस जरूर ली लेकिन अभी बहुत कुछ मिलना बकाया है। मामला सरकार व सरकारी असलहों का है तो घटना स्थल से लेकर लखनऊ व मथुरा तक रेलवे ट्रेक पर पुलिस व जवान मार्च करते नजर आ रहे हैं। लेकिन जैसे जैसे दिन गुजर रहे हैं पुलिस व जीआरपी के अलावा अर्द्ध सैनिक बल के जिम्मेदार अधिकारियों के सिर में दर्द सा होना शुरू हो गया है। होना भी लाजमी है, जबाव जो देना पड़ेगा। असलहों की शीघ्र बरामदगी के लिए अर्द्ध सैनिक बल ने लखीमपुर खीरी स्थित अपनी कंपनी से दो डॉग स्क्वैड के कुत्ते काले रंग के बिज व बादामी रंग के गुन्डी को बुलाया गया है। जो शनिवार को रेलवे ट्रेक से खोये हुए असलहों की बरामदगी के लिए अपनी सूंघने की शक्ति द्वारा असलाह तक पहुंचेंगे।