फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में पटेल पार्क में आयोजित किये गये मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न डिजाइनों की मेंहदी लगाकर प्रतिभागियों ने लोगों को अचरज में डाल दिया। इस दौरान मिस फर्रुखाबाद ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगायी।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल भारती मिश्रा, अंजू गुप्ता, विनीत तिवारी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में एनएकेपी डिग्री कालेज, बद्री विशाल डिग्री कालेज, डी एन डिग्री कालेज, रामानंद बालिका इंटर कालेज, अनंत पब्लिक स्कूल, एनबीएस मान्टेसरी स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सीनियर वर्ग की मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनी गुप्ता, द्वितीय दुर्गा अग्निहोत्री, तृतीय नेहा सिद्दीकी व आकांक्षा राजपूत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं जूनियर मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में डौली प्रथम, स्वीटी सैनी द्वितीय, काम्या राजपूत व अनुपम दीक्षित संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभाग किया। इस दौरान नीरज शुक्ला, पंचशील राजपूत, चन्द्रभान अवस्थी, राजेन्द्र पाल, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, रवीन्द्र भदौरिया, धर्मेन्द्र राजपूत, रवी राजपूत, आनंद राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।