Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयूपी में जानलेवा ठंड, अबतक 47 लोगों की मौत

यूपी में जानलेवा ठंड, अबतक 47 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है। इस जानलेवा ठंड से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 47 लोग दम तोड़ चुके हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में खास बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी के पूर्वाचल में 18, अवध में 14, मध्य यूपी में 7 और बरेली मंडल में 8 लोगों की जान कड़ाके की ठंड की वजह से चली गई है। वहीं पुलिस ने जो आंकड़े बताये हैं उसके मुताबिक अमेठी, रायबरेली और बाराबंकी में तीन-तीन, बहराइच में दो, सुल्तानपुर, गोंडा और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत ठंड से हुई है। इसके अलावा बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, भदोही और मऊ में दो-दो तथा चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर और आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बरेली में दो, शाहजहांपुर में तीन, पीलीभीत में दो और बदायूं में एक और उन्नाव, महोबा, बांदा में दो-दो और कनौज में एक व्यक्ति ने सर्दी की वजह से दम तोड़ दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि पारा कम होने से ठंड एवं गलन भी जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments