फर्रुखाबाद: सोलहवें फर्रुखाबाद महोत्सव के अन्तर्गत हो रही प्रतियोगिताओं के क्रम में हाड़ कंपाऊ सर्दी में बुधवार को हुईं प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का टोटा दिखा। शतरंज, कबड्डी व पतंगबाजी जैसे प्रिय खेलों में भी गिने चुने ही प्रतिभागी आये। जिससे प्रतियोगितायें मात्र खानापूरी करके ही निबटा दी गयीं।
महोत्सव में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शतरंज, पतंगबाजी व कबड्डी आदि की प्रतियोगिता होनी थी। लेकिन संयोजकों की लापरवाही के चलते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये छात्र घंटों तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी में खड़े रहे। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे आदर्श जनता इंटर कालेज टिकुरियन नगला के छात्र क्रीड़ा अधिकारी के न पहुंचने पर कई घंटे खड़े रहे। दूसरे टीम न्यू एजूकेशन कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल बाबरपुर के छात्र पहुंचे तब 11 बजे शुरू होने वाली कबड्डी तकरीबन ढाई बजे शुरू की जा सकी। कबड्डी प्रतियोगिता में कल्याण शिक्षण संस्थान के छात्र विजयी रहे। वहीं पतंगबाजी में सीनियर वर्ग के बालक में प्रथम सूरज बाथम व बालिकाओं में प्रथम शीतल राजपूत रहीं। खबर लिखे जाने तक शतरंज प्रतियोगिता चल रही थी। विजेता प्रतिभागियों को 4 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा।