कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, सुबह की कालिंदी शाम को आयी

Uncategorized

फर्रुखाबाद : कोहरे ने आम जनजीवन के साथ ही ट्रेनों की भी चाल बिगाड़ दी है। लगभग सभी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। स्थिति यह है कि । ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठंड में स्टेशन पर ही रात गुजार रहे हैं। रविवार को सुबह भिवानी से आने वाली कालिंदी सायंकाल 4 बजे फर्रुखाबाद पहुंची। अन्य ट्रेनें एवं रोडवेज बसें भी घंटों विलंब से चल रही हैं।

कालिंदी एक्सप्रेस के 9 घंटे विलंब से सायंकाल फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।  कालिंदी दिल्ली से रात 10 बजे के स्थान पर आज प्रात: तीन बजे चली और सायं 4 बजे फर्रुखाबाद पहुंची। ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचते ही चढ़ने व उतरने की जल्दबाजी में यात्रियों में अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर भी लोग अलाव तापते दिखायी दिये।

स्टेशन प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास ने बताया कि लखनऊ से आने वाली पैसेंजर ट्रेन की शाम तक कोई लोकेशन नहीं मिली है। यही रेक फर्रुखाबाद से इलाहाबाद पैसेंजर बनकर जाती है। गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे, कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस व कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस भी विलंब से रवाना हुई।

फर्रुखाबाद डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि कोहरे के कारण रोडवेज बसों का संचालन बाधित हो रहा है। रविवार को दिल्ली मार्ग पर 16 व आगरा मार्ग पर 5 बसें फंस गयी हैं। यह बसें देर शाम तक फर्रुखाबाद वापस नहीं आयी हैं।