फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के नितगंजा उत्तर स्थित कैप्टन आर्म्स स्टोर बीते 28 दिसम्बर 2010 से सीज चल रहा था। जिसे डीएम के आदेश पर खोलकर क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार की मौजूदगी में असलहों व अन्य सामग्री का भौतिक सत्यापन किया गया।
बीते 28 दिसम्बर 2010 को ढुइंया निवासी अंसार अली खां ने नितगंजा उत्तर स्थित कैप्टन आर्म्स स्टोर की दुकान पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद तत्कालीन शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने दुकान को सील कर दिया था। जिस पर जैनापुर महेशपुर निवासी बीरसिंह पुत्र जमादार सिंह ने तत्कालीन जिलाधिकारी मिनिस्ती एस से अपना असलाह दुकान में बंद होने का प्रार्थनापत्र दिया था। जिस पर जिलाधिकारी ने भौतिक सत्यापन के आदेश दिये थे।
वर्तमान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने पुन: भौतिक सत्यापन के आदेश जारी किये। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह व तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, लेखपाल प्रमोद, असलाह बाबू प्रेमकुमार दीक्षित आदि लोग भौतिक सत्यापन करने पहुंचे और दुकान को खोलकर असलाह व अन्य सामग्री का सत्यापन किया।
भौतिक सत्यापन में दुकान से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक माउजर, तीन कारबाइन, 17 राइफल, 25 डबल बैरिल बंदूक, 9 बारूदगन, 12 इकनाली बंदूक, 315 बोर के 419 कारतूस व 12 बोर के 1550 कारतूस सहित अन्य सामग्री पुलिस ने सूची बनाई।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकान का सत्यापन कर लिया गया है। सत्यापन की रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जायेगी।