फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाये गये बढ़पुर व मोहम्मदाबाद के ब्लाक प्रमुखों के पद रिक्त चल रहे थे। बीते कुछ दिनों से ब्लाक प्रमुख के पदों पर उप चुनाव की गर्माहट दोबारा आने लगी है। जिसके लिए ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा अपनी अपनी दावेदारी के साथ ही बीडीसी सदस्यों से लांबिंग व धरपकड़ भी शुरू कर दी गयी है। प्रशासन द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार चार जनवरी तक ब्लाक प्रमुखों के भाग्य का फैसला हो जायेगा।
जानकारी के अनुसार बढ़पुर व मोहम्मदाबाद ब्लाकप्रमुख पद के लिए जनपद प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बढ़पुर व मोहम्मदाबाद दोनो जगहों के ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को बनाया गया है। बढ़पुर ब्लाक में सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अमृतपुर व मोहम्मदाबाद में सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा रहेंगे।
जारी अधिसूचना के अनुसार ब्लाक प्रमुख पदो ंके लिए 2 जनवरी 2013 को नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे व उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जनवरी को नाम वापसी किये जा सकेंगे। 4 जनवरी को 11 से तीन बजे तक मतदान होगा। उसके बाद उसी दिन मतगणना की जायेगी। पूरी प्रक्रिया 3 दिन में निबट जाने से अभी से ही ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। अधिकांश बीडीसी सदस्यों को अपने अपने तरीके से ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी मैनेज करने में जुटे हुए हैं।