फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में बैंक कर्मचारी यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एकत्रित हुए और हड़ताल की घोषणा कर दी। बैंकों में हड़ताल के चलते काम काज ठप रहा।
यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले फर्रुखाबाद के इलाहाबाद बैंक, सेन्ट्रल बैंक, यूको बैंक, विजया बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सिंडीकेट बैंक, बैंक आफ इण्डिया, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंकों के कर्मचारी फर्रुखाबाद पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर हड़ताल पर बैठ गये। हड़ताल में शामिल संगठन के जिला मंत्री केदार शाह ने कहा कि सरकार बैंकिंग अमेंडमेंट बिल वापस ले। यह बिल विरोधी है, इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक दिवसीय हड़ताल से तकरीबन तीस करोड़ का लेनदेन ठप रहेगा।
उमेश गुप्ता ने कहा कि सरकार दृढ़ धर्मिता पर उतारू है। अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं तो बैंक कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। दीपक वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। जिससे देश का आर्थिक विकास तेजी से हो पाया। वहीं कांग्रेस सरकार जन जन की बैंक को बंद करना चाहती है। अजय कुमार ने कहा कि सरकार बड़े औद्योगिक घराने को बैंक खोलने का लाइसेंस देने जा रही है। जिससे देश में लूटमार की प्रथा आगे बढ़ेगी। इस दौरान मानवेन्द्र, जयप्रकाश, अखिलेश, अजय कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार दीक्षित, रामऔतार,महेश वैद्य, शैलेन्द्र जैन, सुनील कुमार, मुकेश कुमार कनौजिया, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।