फर्रुखाबाद: शहर से सटे ग्राम गढिया में दो सप्ताह पूर्व हुए मासूम रमन की हत्या के मामले में सोवार को फरार चल रहे मुख्य आरोपी तांत्रिक बाबा हरनाथ सिंह की गिरफतारी के लिये एक ओर जहां ग्रामीण जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे थे, वहीं दीवार के उस पार न्यायालय में अपराधी हाजिर हो गया।
पुलिस द्वारा खोजी कुत्ते की निशानदेही पर पकड़े गये रमन हत्याकाण्ड के आरोपी प्रदीप व किशनपाल पर तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया था। एक मासूम बच्चे की दर्दनाक हत्या के मामले में दो गांवों के बीच बनी तनाव पूर्ण स्थित के चलते कानून व्यवस्था की स्थिति बनने लगी। स्थानीय नेताओं ने राजनीति की रोटियां सेकनी शुरू कर दीं। मीडिया व राजनीतिक दबाव को बढ़ता देख पुलिस ने मौके से गिरफ्तार दो अभियुक्तों प्रदीप व किशनपाल की जुबानी आधा अधूरा खुलासा कर दोनों को जेल भेज दिया। लेकिन हत्या का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी हरनाथ सिंह ‘बाबा’ को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस अभी यह भी बताने की स्थिति में नहीं है कि मासूम रमन क्रूर तांत्रिक बाबा हरनाथ तक कैसे पहुंचा।