पांच अभ्यर्थियों ने करायी बीटीसी काउंसलिंग

EDUCATION NEWS

फर्रुखाबाद: शासन के निर्देश पर की जा रही बीटीसी शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को पांच अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमणपत्रों की जांच के बाद नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

जनपद के बेसिक स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्कूल शिक्षामित्रों व एकल शिक्षकों के सहारे चलाये जा रहे हैं। बीटीसी शिक्षकों की भर्ती हो जाने से जनपद में शिक्षकों की कमी से कुछ राहत मिलती दिखायी दे रही है। शुक्रवार को बीएसए भगवत प्रसाद पटेल व एबीएसए प्रवीन शुक्ला की मौजूदगी में पांच बीटीसी अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। इससे पहले 41 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा चुकी है। सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराये जाने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा। जल्द ही जनपद को शिक्षक मिलने की संभावना से कयास लगाये जा रहे हैं कि कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा।