Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCorruptionधोखाधड़ी में फंसे बैंक के सहायक प्रबंधक

धोखाधड़ी में फंसे बैंक के सहायक प्रबंधक

फर्रुखाबाद|3july: तीन लाख रुपये का फर्जी लोन हड़पने वाले यूको बैंक के सहायक प्रबंधक रमेश चन्द्र जाटव सहित तीन कर्मचारी धोखाधड़ी के मुकद्दमे में फंस गए हैं.

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर आवास विकास कालोनी निवासी अरुण कुमार दीक्षित की ओर से दर्ज किये गए मुकद्दमे में नगला प्रीतम निवासी रमेश चन्द्र के अलावा बैंक के जनरेटर आपरेटर उमेश चन्द्र अवस्थी निवासी शांति नगर पजावा, चपरासी जितेन्द्र कुमार दीक्षित निवासी नुनहाई थाना अम्रतपुर के ग्राम डाडीपुर निवासी राम सिंह को अभियुक्त बनाया है.

अरुण की बातों पर विश्वास करें तो उन्होंने १ लाख रुपये का वीमा कराने के लिए १२ फोटो तथा पहली किस्त के ३६३२ रुपये दिए. पालिसी माँगने पर रमेश चन्द्र देने के लिए टाल-मटोल करते रहे.

बाद में अरुण को पता चला कि रमेश ने अरुण की फोटो लगाकर रामसिंह के नाम पर ३ लाख रुपये कर्जा मंजूर किया और उमेश व् जितेन्द्र के सहयोग से भुगतान लेकर हड़प लिया.

राम सिंह नाम का गाँव में कोई व्यक्ति नहीं है. इस बात की शिकायत करने पर अरुण को मार डालने के लिए धमकाया गया.

Most Popular

Recent Comments