एक नए अध्ययन में यह बात निकलकर सामने आई है कि पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती। पैसे से भौतिकवादी सभी सुख और वित्तीय सुरक्षा हासिल की जा सकती है लेकिन यह आपको सर्वागीण खुशी खरीदकर नहीं दे सकता।
एक लाख तीस हजार लोगों को लेकर किए गए विश्वव्यापी सर्वेक्षण से पता चलता है कि सुरक्षा और आय के बीच संबध हैं लेकिन पैसे और आनंद के बीच कोई रिश्ता नहीं है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सकारात्मक अनुभव जैसे खुशी और आनंद आदर,स्वतंत्रता का अनुभव, ढेर सारे दोस्त होने पर निर्भर हैं।
इलिनॉयस विवि के प्रोफेसर ईडी डाइनर का कहना है कि लोग हमेशा यह सोचकर हैरान होते हैं कि क्या पैसा आपको खुश कर सकता है? इस सर्वेक्षण के नतीजों में कहा है कि यह सच है कि आप जितने अधिक धनवान होंगे आपको जीवन में उतनी ही संतुष्टि होगी लेकिन संभवत: जैसा कि हम सोचा करते है, जीवन का आनंद लेने में इसका बहुत बड़ा असर नहीं पड़ता है।