Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभांजा नई मांमी को ले उड़ा

भांजा नई मांमी को ले उड़ा

फर्रुखाबाद1july: भांजा नव विवाहित मांमी को भगा ले गया. जिसका विरोध करने पर भांजे के परिवार वालों ने मांमी के भाई सिकंदर नट को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. सिकंदर कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई वरियार निवासी मन्नालाल नट का २८ बर्षीय पुत्र है. सिकंदर के चाचा गंगासरन की पुत्री उर्मिला का बीते २ बर्ष पूर्व थाना शमसाबाद के ग्राम उलिया पुर निवासी हरिओम से विवाह हुआ था. एक साल की पुत्री है. प्रेम नगर निवासी अमर सिंह का बेटा अरबिन्द हरिओम का भांजा है. अरबिन्द २९ जून की रात उर्मिला को उसके मायके से भगा ले गया. सिकंदर ने रिपोर्ट लिखाने के लिये कोतवाली में तहरीर दी. इसी रंजिश में अरबिन्द के भाई अनिल बाप अमरसिंह, परिजन पप्पू, व उसका बेटा पटेला ने सिकंदर को डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. पुलिस ने घायल का स्थानीय अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया. हालत गम्भीर होने पर घायल को लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया. घायल की तीमारदारी में लगी पत्नी खुशबू व माँ मुन्नी देवी ने बताया कि हमलाबरों ने मार डालने में कोई कसर बांकी न रखी.

Most Popular

Recent Comments