जमीन खरीद फरोख्त में आठ लाख लूटने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम मुरहास कन्हैया निवासी कामता प्रसाद पाल की जमीन खरीदने के बाद उसके पैसे के लेनदेन के समय कुछ लोगों ने बैनामे के बाद तकरीबन आठ लाख रुपये लूट लेने का आरोप लगाकर पीड़ित का पुत्र कोतवाली आ पहुंचा। मामले की सही जानकारी न दे पाने पर पुलिस ने उसे ही कोतवाली में बैठा लिया।

घटना 26 अक्टूबर की है। जब कामता प्रसाद पाल ने अपनी मुरहास में साढ़े 17 बीघा जमीन विजाधरपुर निवासी विनय शुक्ला को 93 लाख में बेची थी। कामता के पुत्र प्रमोद ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसके भाई रनबीर ने 46 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक फर्रुखाबाद में 3 अक्टूबर को ही लेकर जमा कर दिये थे। जमीन लिखाने के लिए 26 अक्टूबर को कामता प्रसाद, उनकी पत्नी रामबेटी, पुत्र बलबीर, रनबीर, विनोद व प्रमोद तहसील पहुंचे और जमीन खरीददार के नाम कर दी। प्रमोद ने आरोप लगाया कि तहसील में ही उनसे एक लाख रुपये खरीददारों द्वारा छीन लिये गये। बाकी सात लाख रुपया खरीदारों ने उनसे और वापस मांगा। न देने पर मुरहास कन्हैया के पूर्व प्रधान मुन्ना पाल के यहां आरोपी लोग गाड़ी में डालकर ले गये और सात लाख रुपया छीन लिया।

कामता प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारियों से भी शिकायत की। शुक्रवार को कामता का पुत्र प्रमोद क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह के पास पहुंचा। मामला संदिग्ध होने पर उन्होंने प्रमोद को कोतवाली भेज दिया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के सम्बंध में एस एस आई विग्गन सिंह ने बताया कि युवक द्वारा लगाया गया आरोप संदिग्ध लग रहा है। पीड़ित के परिजनों को बुलाकर बातचीत की जायेगी।