फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम इमाम निवासी बलराम पुत्र स्व0 श्रीराम राजपूत के घर बीते 19 नवम्बर की रात चोरों ने बड़ी बारदात को अंजाम दे दिया था। पूरा परिवार एक शादी समारोह में शरीक होने गया था। रात में चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर सात लाख की चोरी कर ली थी। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने अभी तक जो खुलासा किया उसमें होटल मालिक का एक पूर्व नौकर व होटल मालिक की पुत्रवधू ही शामिल निकले हैं।
विदित हो कि चर्चित होटल मालिक बलराम का लालदरबाजे पर राजपूत होटल है। बलराम पूरे परिवार के साथ तलैया फजल इमाम में रह रहे हैं। बलराम की पुत्री बबली अपने पति चंदकुमार राजपूत निवासी भोगांव के साथ उनके ही घर पर रह रही है, क्योंकि बबली के ससुराल वालों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। बलराम के दो पुत्र राजकुमार व धर्मवीर अपने परिवार के साथ उसी मकान में रह रहे हैं। बीते दिनों बलराम अपनी पत्नी ऊषा वर्मा पुत्री डोली व अन्य परिजनों के साथ ग्वालियर अपनी भांजी सोनी की शादी में गये थे। घर पर बलराम का पुत्र राजकुमार अपनी पत्नी पुश्पेन्द्री के साथ पड़ोस के कमरे में सो रहा था। घर के दूसरी मंजिल पर बलराम का भतीजा आकाश पुत्र बलबीर सो रहा था और दूसरी मंजिल के दूसरे कमरे में धर्मवीर की पत्नी संध्या भी सो रही थी। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 19 नवम्बर की रात कमरे में रखी तिजोरी का ताला तोड़ा और अंदर के भाग को चाबी से खोलकर सात लाख रुपये के जेबर व 45 हजार रुपये की नगदी उड़ा दी थी।
तफ्तीश में जुटी पुलिस को पूछताछ में जो खुलासा हुआ वह बाकई में चौंकाने वाला है। होटल मालिक बलराम के होटल पर पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद निवासी विजय शर्मा डेढ़ वर्ष पूर्व नौकरी करता था। छ: माह नौकरी करने के बाद बलराम ने उसका चाल चलन ठीक न होने की बजह से उसे काम से निकाल दिया। लेकिन तब तक उसका सम्पर्क उनकी पुत्रवधू पुष्पेन्द्री पत्नी राजकुमार से हो गया था। काम करने के दौरान नौकर विजय शर्मा कई कई दिनों पुष्पेन्द्री के मायके बैंगीखेड़ा कलान में भी रहता था। उधर इसका आना जाना बलराम के घर के अंदर तक हो गया था। बलराम का पुत्र राजकुमार मानसिक रूप से कुछ कमजोर है। दीपावली को पुष्पेन्द्री ने नौकर विजय से फोन पर बात की थी। इसके बाद भी कई बार पुष्पेन्द्री की विजय से बात हुई। बलराम की बहू पुष्पेन्द्री ने घर पर कोई न होने की बात विजय को बतायी थी। जिस पर विजय ने रात में घर में घुसकर अलमारी में रखे लाखों के जेबर व नगदी उड़ा दिये व फरार हो गया। मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने पुष्पेन्द्री से विजय की बात करवायी तो विजय ने गहने अपने पास होने की बात कबूली। पुष्पेन्द्री ने उससे कहा कि वह जेबर लेकर वापस आ जाये, इसके बाद से विजय का मोबाइल स्विच आफ हो गया। हालांकि बलराम की बहू पुष्पेन्द्री ने यह बात सार्वजनिक रूप से मानने से इंकार कर दिया।
इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह ने बताया कि पूछताछ में बलराम की बहूत पुष्पेन्द्री व नौकर विजय शर्मा संदेह के घेरे में हैं। विजय शर्मा ने गहने होने की बात फोन पर कबूली है। विजय की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर चोरी का खुलासा होगा।