सपा जिलाध्‍यक्ष ने की गौरहरी व कृष्‍णकुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की घोषणा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह राठौर ने फर्जी तौर पर समाजवादी दुग्ध नामक प्रकोष्ठ बनाने में कृष्‍ण कुमार वर्मा और उद्योग व्‍यापार संगठन के विज्ञापन में सपा मुखिया को फोटो छपवाने के मामले में गौरहरि अग्रवाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की है।

सपा जिला महासचिव समीर यादव ने बताया कि समाजवादी दुग्ध प्रकोष्ठ नामक कोई शाखा ही नहीं है, और न ही समाजवादी पार्टी का उद्योग व्यापार संगठन से कोई लेना-देना है। उन्‍होंने कहा कि दुग्ध प्रकोष्ठ के कथित जिलाध्यक्ष कृष्‍ण कुमार वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दुग्ध प्रकोष्ठ गठित करने में सहयोग करने वाले छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष अजय कश्यप को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उद्योग व्यापार संगठन का भी सपा से कोई सम्बन्ध नहीं है। गौरहरि अग्रवाल आदि ने व्यापार संगठन को सपा से जोड़कर विज्ञापन प्रकाशित कराया है। विज्ञापन देने वालों का पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पार्टी का झंडा लगा कर गाड़ियाँ चलाने वाले अनाधिकृत लोगों से झंडा हटाने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा न करने पर कार्यवाही की जायेगी।

सपा ने गड़ाई दुग्ध संघ पर नजर, कार्यकारिणी घोषित

गौरहरी बने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष