उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में नहीं मिले कर्मचारी

Uncategorized

कायमगंजः उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल को आंगनबाड़ी केन्द्रो, प्राथमिक स्कूलों व पशुचिकित्सालय में औचक निरीक्षण के दौरान  कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति की है।
शनिवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल औचक निरीक्षण करने कि लिए प्रातः साढ़े दस बजे शुकरूल्लाहपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां शिक्षा मित्र कृष्णपाल अनुपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी ने इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई तथा एक दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति की। वहीं शुकरूल्लाहपुर के आंगबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगन बाड़ी केन्द्र रजलामई एवं  प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र पपड़ी का भी निरीक्षण किया। कायमगंज स्थित पशु चिकित्सालय में साढ़े ग्यारह बजे केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामऔतार दिखायी दिया। पूछने पर ज्ञात हुआ कि डाक्टर व फार्मासिस्ट अन्य अस्पताल कर्मी ड्यूटी पर नहीं आये हैं। इस पर उपजिलाधिकारी काफी नाराज दिखायी दिये और उन्होंने अस्पताल कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई तथा एक दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति की।