डेढ़ सैकड़ा से अधिक सलमान व केजरीवाल समर्थक होंगे पाबंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आगामी एक नवंबर को अरविंद केजरीवाल की सभा को लेकर शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने जिले में डेढ़ सैकड़ा लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को 16 लोगों को नोटिस जारी किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जिले में केजरीवाल व सलमान के 163 समर्थकों को पाबंद करने की कार्रवाई की गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने बढ़पुर निवासी राममुरारी, नईम उल्ला, फरहत हसीन, राधेश्याम, दिवाकर नंद दुबे, साहबगंज निवासी गिरीशचंद्र दुबे, नुनहाई निवासी राममोहन मिश्रा, लोहियापुरम निवासी अरविंद कुमार, सोवरन सिंह, गुतासी निवासी देवकी नंदन, जटवारा निवासी चंद्रपाल, मनिहारी निवासी विद्यानंद, घेर शामू खां निवासी नफीस हुसैन, आफताब हुसैन तथा इस्माइलगंज निवासी लक्ष्मन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

दो लाख के मुचलके पर पाबंद होंगे केजरीवाल व सलमान समर्थक

केजरीवाल व सलमान समर्थकों से शांति भंग होने के हालातों को देखते हुए कायमगंज कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के 55 समर्थकों को पाबंद करने की सिफारिश पर एसडीएम राकेश कुमार पटेल ने दो लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करने को नोटिस जारी किये हैं। कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के समर्थक उजैर खां, अंसार आलम खां, काले खां, बबलू मंसूरी, आफताब अहमद खां, नाजिम, शफीक, राफित खां, तारीक खां, सावेज खां, सुहेल खां, अतीक खां, तारिक, ताजदार, आफताब खां, आमिर खां, अंसर खां, मुदस्सर आदि 18 समर्थकों व केजरीवाल समर्थक मेवाराम, रामनिवास, ओमकार, छोटे लाल, गिरन्द, सरवन, भगवानदास, रतीराम, बहादुर, वेदराम, कालीचरन, सुरेश चन्द्र, गंगा सिंह, मौजीलाल, रामवख्स, जवाहर लाल, भूप किशोर, बेचे लाल, हवलदार, गेंदालाल, खुशीराम, कढेर, महेन्द्र, हंसराज, नेकसे लाल, गुलाब, केशराम, फकीरे लाल, रामसनेही, रामदास शाक्य, महेश चन्द्र बाथम, मुन्ना लाल सक्सेना, रामसरन, राजेन्द्र, हरपाल, रामचन्द्र, हाकिम आदि की सूची एसडीएम को दी है। एसडीएम ने पाबंद करने को नोटिस जारी किये हैं।