फर्रुखाबाद: विकासखण्ड अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम सबलपुर कंचनपुर के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अवगत कराया है कि कानून गो द्वारा गलत पैमाइस कर ग्रामीणों में झगड़ा कराने की शाजिश की जा रही है। जिससे पैमाइस का काम रुक सके।
ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय कानून गो शिवमंगल सिंह ने ग्रामीणों को गुमराह कर अवैध धनराशि मांगी। जब ग्रामीणों ने नहीं दी तो कानून गो पैमाइस बंद करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। जिसके लिए कानून गो गलत पैमाइस जानबूझकर कर रहे हैं। जिससे पैमाइस स्थिगित की जा सके। जिस पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पहले भी पत्र दिया जा चुका है। रंजिश मानकर कानून गो ग्रामीणों से धन वसूली कर गलत पैमाइस कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि कानून गो की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस दौरान राजेश, अखिलेश, तुलाराम, सत्यपाल, श्यामू, राप्यारे, पूसे, सीताराम, रतीराम, रामबाबू, मदनपाल आदि लोग मौजूद रहे।