ट्रस्ट की वैलेंसशीट को सार्वनिक क्यों नहीं करते सलमान: सुशील शाक्य

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देश के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस पर लग रहे ट्रस्ट घोटाले के आरोप से पूरे देश में बौखलाहट का दौर बदस्तूर जारी है। हर व्यक्ति की जुवान पर एक ही लफ्ज है कि बाकी सब तो ठीक है लेकिन लाचार विकलांगों का पैसा खा लेना कितनी शर्म की बात है। विवादों में घिरे जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि कानून मंत्री अपने ट्रस्टों के वैलेंस सीट को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे।

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के खिलाफ पहले से ही मोर्चा खोले हुए है। जहां आवास विकास स्थित अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य एक प्रेस वार्ता में सलमान व लुईस की जमकर बखिया उधेड़ी। जिसमें उन्होंने कहा कि सलमान कितने ईमानदार हैं, यह तो उनके इस घोटाले से ही साफ हो गया। अगर फिर भी वह अपने को ईमानदार बता रहे हैं तो उन्हें अपने द्वारा संचालित किये जा रहे जाकिर हुसैन ट्रस्ट की वैलेंसशीट को सार्वजनिक करना चाहिए। जिससे उनकी बेदागी साबित हो।

उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद जोकि जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन हैं व उनकी पत्नी लुईस ने विकलांग शिविरों के अलावा गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों के पौधारोपण के अन्तर्गत भी कई प्रोजेक्ट लिये और भारत सरकार से पैसा लेकर करोड़ों रुपये का गोलमाल किया। उन्होंने इस सम्बंध में सरकार से घोटाले की जांच उच्च स्तरीय सदस्यीय समिति बनाकर कराये जाने की मांग उन्होंने की। इस दौरान मुजीव खां व शमसाबाद के चेयरमैन भी मौजूद रहे।