जाकिर हुसैन ट्रस्ट के खिलाफ मुकदमा हम दर्ज करायेंगे: राजकुमार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार में कानून मंत्री एवं फर्रुखाबाद के वर्तमान सांसद सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा चलाये जा रहे जाकिर हुसैन ट्रस्ट के द्वारा विकलांगों को साइकिल, वैसाखी इत्यादि देने के नाम पर केन्द्र सरकार से लाखों रुपये हड़प लेने के आरोप लगते ही विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो गयीं हैं। जिसके चलते सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि इस तरह की हरकत बहुत ही निंदनीय है। अगर केन्द्र सरकार इन लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं कराती तो फिर इन पर हमारी तरफ से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के नाम से चल रहे जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेंस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पर पहले अन्ना फिर केजरीवाल के आरोप प्रत्यारोप से अभी बाहर निकल भी नहीं पायी कि एक और बखेड़ा कांग्रेस के लिए खड़ा हो गया वह भी उनके खास सिपेहसहलार देश के कानून मंत्री व फर्रुखाबाद के सांसद सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर ट्रस्ट के माध्यम से विकलांगों के नाम पर 71 लाख रुपये का घपला तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर निकालने का आरोप लग गया है।

इस सम्बंध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर एडवोकेट ने कहा कि देश के कानून मंत्री को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती। पहले तो केन्द्र सरकार को ही आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कराना चाहिए। क्योंकि रुपया उन्होंने केन्द्र सरकार से ही लिया है और अगर वह ट्रस्ट के घोटाले के आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत नहीं करती तो उनकी तरफ से आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती ने कहा कि ट्रस्ट की आड़ में इस तरह की घिनौनी हरकत मंत्री व उनकी पत्नी को शोभा नहीं देती। देश में विकलांगों की स्थिति पहले से ही गिरी हुई है। उनकी मदद करने के बजाय ट्रस्ट के नाम पर लुईस खुर्शीद व मंत्री द्वारा धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लेना बहुत ही गलत है। उन्हें विकलांगों का हक नहीं मारना चाहिए। फिलहाल उन पर केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार को मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी ने इस तरह की हरकत की होती तो अब तक न जाने कितनी धारायें उस पर लाद दी जातीं। लेकिन मामला केन्द्र सरकार के मंत्री का है तो अब इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन ने कहा कि जाकिर हुसैन ट्रस्ट के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं है। लेकिन जहां तक उनका मानना है कि जाकिर हुसैन ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को साइकिलें भी बांटीं गयीं और उनका हक उनको दिया गया। यह बात फर्रुखाबाद की जनता भली प्रकार जानती है। फर्जी सिग्नेचर कर पैसे निकाल लेने की बात तो महज एक आरोप है जो अभी सिद्ध नहीं हुआ है।