फर्रुखाबाद: दोपहर बाद तहसील सदर में दो पक्ष आपस में जमीन लिखाने को लेकर हुए विवाद में भिड़ गये। जिसमें दोनो पक्षों में जमकर लात घूसां हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव के ग्राम निजामपुर निवासी घनश्याम पुत्र मुरारीलाल के पास आयशर ट्रैक्टर यूपी 84एफ 8693 था। जिसे राकेश, संदीप व रवी नाम के युवकों ने एटा जाने के लिए किराये पर लिया। रास्ते में भोगांव क्षेत्र के एक फोटो स्टूडियो के पास उक्त युवकों ने ट्रैक्टर खड़ा करके फोटो खिंचवाने के बहाने नीचे उतरे और चालक को भी साथ ले लिया। मौका देखकर उक्त लोग ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गये। मौके पर चालक ने एक युवक को पकड़ लिया और भोगांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। दोनो पक्षों के आपसी समझौते के चलते पकड़े गये युवक से ट्रैक्टर वापस लेने की बात कही गयी। जिस पर उसने ट्रैक्टर दोबारा वापस देने में असमर्थता जतायी और कहा कि अब ट्रैक्टर उसके संज्ञान में नहीं है। जिसके बाद दोनो पक्षों में समझौते की स्थिति बनी कि पकड़ा गया युवक अपना तीन बीघा खेत ट्रैक्टर मालिक घनश्याम के नाम करेगा। जो भूमि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नीवकरोरी के पास है। जिसके बैनामे को लेकर दोनो पक्षों के लोग दोपहर तहसील सदर आये। जहां जमीन के बैनामे को लेकर दोनो पक्षों में हाथापाई हो गयी। हाथापाई की घटना से मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची मऊदरवाजा थाना पुलिस ने विवाद कर रहे पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये युवकों का शांति भंग की धारा 151 के अन्तर्गत चालान किया जायेगा।