विघ्नविनाशक की शोभायात्रा में दबंगों ने डाला विघ्न, चली गोलियां तड़ातड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार को मोहम्मदाबाद में विघ्नविनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई की खातिर जमकर उतपात मचाया। इस दौरान गोलियों की तड़तडाहट के बीच भक्त जनों में भगदड़ मच गयी। साथ में चल रही पुलिस मूक दर्शक या यूं कहे कि भक्ति विभोर बनी रही। घटना की सूचना पर कोतवाली मोहम्मदाबाद में एनसीआर दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तारी अभी तक कोई नहीं हुई है।

मंगलवार को मोहम्मदाबाद में गणपति की प्रतिमा विसर्जन यात्रा में मुख्य मार्ग पर गांधी आश्रम के पास पप्पू शर्मा अपनी लुहारगीरी की दुकान पर काम कर रहा था। मटकी फोड़ने के दौरान दीपू गुप्ता शिवम गुप्ता व अखिलेश नाम के युवक पप्पू की दुकान पर आये व मारपीट कर उससे गुल्ल्क में रखे 360 रुपये छीन लिये। शोर मचाने पर यात्रा में सम्मिलित लोगों ने मामले को रफा दफा कर दिया। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ी तो कुछ दूरी पर नगर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता अपनी बाइक से यात्रा में जा रहे थे। तभी पीछे से कुछ दबंग युवक विकास सक्सेना, आनंद सक्सेना, बब्लू खान आदि सौरभ गुप्ता की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर सौरभ गुप्ता युवकों से भिड़ गये। विवाद बढ़ने पर युवकों ने सौरभ गुप्ता को जमकर धुन दिया। पिटाई से घबरा कर सौरभ गुप्ता भागे तो दबंगों ने उनके ऊपर फायर करना शुरू कर दिये।  फायरिंग के कारण लोगों में भगदड़ मच गयी।

सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया कि दबंगों ने मारपीट के दौरान उनकी जेब में रखे दस हजार रुपये भी छीन लिये। घटना के संबंध में सौरभ गुप्ता प पप्पू शर्मा ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर दी है। सौरभ गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है। परंतु समाचर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पप्पू शर्मा की तहरीर पर तो तज्किरा तक दर्ज नहीं हुआ है।