प्रेमी के डूबने के तीन दिन बाद उसी सुसाइड प्वाइंट से आरती गंगा में कूद गयी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुसाइड प्वाइंट बन चुके घटियाघाट पुल से शुक्रवार को एक और प्रेमिका ने उफनाती गंगा में छलाग लग दी। कहीं प्रेमी प्रेमिका एक साथ कूदने, कहीं पिता बच्चियों को लेकर कूद जाने तो कभी प्रेमी प्रेमिका के गम में छलांग लगाने, कभी प्रेमिका प्रेमी के गम में गंगा में छलांग लगाने की घटनायें घटियाघाट गंगा तट पर आये दिन होती ही रहती हैं। इसी के चलते दो दिन पूर्व गंगा में कूदकर जान देने वाले एक प्रेमी पंचायत मित्रआलोक के गम में प्रेमिका ने भी शुक्रवार शाम चार बजे उसी सुसाइड प्वाइंट घटियाघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व एक पंचायत मित्र आलोक ने बीते दो दिन पूर्व  घटियाघाट पुल से छलांग लगा दी थी। जिससे उसकी गंगा में डूबकर ही मौत हो गयी। शव को ढूंढने का लाख प्रयास करने के बाद भी आज तक उसके शव को नहीं ढूंढा जा सका है। वहीं उसकी कथित प्रेमिका आरती ने भी शुक्रवार को लगभग साढ़े चार बजे गंगा में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने आरती को जैसे तैसे गंगा से बाहर निकाल लिया। तब तक अनीता के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और अनीता को गंभीर हालत में एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।