चकबन्दी लेखपालों में वेतन न मिलने से रोष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश चकबन्दी लेखपाल संघ ने लेखपालों को वेतन न मिलने एवं अन्य समस्याओं को लेकर रोष व्यक्त कर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने अवगत कराया कि उन्हें माह जुलाई व अगस्त 2012 का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जिससे कर्मचारी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं।

चकबन्दी लेखपालों ने कहा कि शासन द्वारा विभागीय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के पद पर आर के वर्मा की पूर्णकालिक नियुक्ति की जा चुकी है। 7 सितम्बर को बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा कार्यभार भी ग्रहण किया जा चुका है। किन्तु चकबंदी लेखपालों को आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में विभागीय अधिकारी के होते हुए भी कर्मचारियों को वेतन प्राप्त न होने से गंभीर आक्रोष  व्याप्त है।

कर्मचारियों ने मांग की कि अविलम्ब माह जुलाई व अगस्त का वेतन वितरण कराने का आदेश करें अन्यथा संघ आंदोलन/हड़ताल पर जाने को विवश होगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष कुलवंत सिंह, महामंत्री सुखराम भारती, शैलेन्द्र पाल सिंह अदि चकबन्दी लेखपाल मौजूद रहे।