हत्या कर शव गंगा में फेंका, शव बरामदगी के लिए घटियाघाट पहुंची कन्नौज पुलिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घटियाघाट पुल इन दिनों खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कोई पुल से कूदकर आत्महत्या करता है तो कहीं कोई हत्या कर शव को ही गंगा में फेंक देता है। ऐसी ही एक घटना गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर तेरा में घटी। जहां एक आरोपी ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर शव लाकर घटियाघाट से गंगा में फेंक दिया। गिरफ्तार किये गये युवक को लेकर थाना गुरसहायगंज पुलिस प्रातः घटियाघाट पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम ज्ञानपुर तेरा निवासी युवक आदेश की हत्या 6 सितम्बर को कर दी गयी थी।  लेकिन आदेश का शव बरामद नहीं हुआ। जांच पड़ताल में पुलिस ने उसी गांव के बृजकिशोर पुत्र रामशरन के अलावा अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में बृजकिशोर ने हत्या कर शव बोरे में भरकर घटियाघाट स्थित गंगा नदी में फेंकने की बात को स्वीकार किया। जिसके बाद गुरसहायगंज थाना पुलिस आरोपी बृजकिशोर को लेकर प्रातः तकरीबन 8 बजे घटियाघाट पुल के पास पहुंची और बृजकिशोर की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से शव ढूंढने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पायी थी।

इस सम्बंध में गुरसहायगंज थानाध्यक्ष ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी के वयानों के आधार पर शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हत्या के पीछे क्या बजह थी यह अभी विवेचना का विषय है। फिलहाल आरोपी ने हत्या कर शव घटियाघाट गंगा में फेंकने की बात को कबूला था। जिस बजह से शव की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्यवाही, 15 दिन बाद भी दलित की हत्या में रिपोर्ट दर्ज नहीं

गुरसहायगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से पंखा मिस्त्री मृतक आदेश की हत्या के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था व उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी। थक हारकर मृतक आदेश की पत्नी जयदेवी ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक से भेंट कर घटना के सम्बंध में जांच कराये जाने की गुहार लगायी थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुरसहायगंज पुलिस हरकत में आयी। उसने आरोपी बृजकिशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन घटना के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की।