फर्रुखाबाद: विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुर में भवन प्रभारी द्वारा विद्यालय भवन मानक के विपरीत कराये जाने की शिकायत जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीप्रकाश मिश्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है।
उन्होंने सौपी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नवीन भवन निर्माण में नींव कम खोदी गयी है तथा डीपीसी भी मानक के विपरीत है। भवन निर्माण में घटिया मसाला का प्रयोग होने के कारण ईंटों के रद्दे उखड़ने लगे हैं। जिला समन्वयक की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि भवन प्रभारी यदि निर्माण में आना कानी करे तो उसे निलंबित करते हुए अन्य शिक्षक को भवन प्रभारी नियुक्त किया जाये तथा प्रगति की नियमित आख्या कार्यालय में उपलब्ध करायी जाये।