समायोजन से देवसनी स्कूल बंद, तहसील दिवस में शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये स्थानांतरण समायोजन में इतनी लापरवाही बरती गयी कि कई स्कूल बंद की कगार पर पहुंच गये हैं।

इसी क्रम में विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद की ग्रामसभा देवसनी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ईश्वरचन्द्र का समायोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तान नगर तथा प्रवीन कुमार का स्थानांतरण विकासक्षेत्र कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय कारव में कर दिये जाने से विद्यालय बंद हो गया है। जबकि विद्यालय में 230 बच्चे नामांकित हैं। इस बात से गुस्साये ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद ने तहसील दिवस पर शिकायत करते हुए दोनो शिक्षकों का स्थानांतरण निरस्त किये जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर ग्राम सभा भरतपुर रसूलपुर के प्रधान नरेन्द्र पाल सिंह ने नगला हरी में विद्यालय बंद हो जाने के कारण शिक्षक भेजे जाने की मांग की है। नगला हरी में तैनात प्रधानाध्यापक मंजीत सिंह यादव का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय जाजपुर गोवा में विगत जुलाई माह में कर दिया गया था। इस विद्यालय में कोई शिक्षामित्र भी तैनात नहीं है। समायोजन के दौरान यहां भेजे गये शिक्षक संजय कुमार का संशोधन प्राथमिक विद्यालय खतवापुर में कर दिया गया था।