जिला समाजवादी व्यापार सभा ने एफडीआई के विरोध में ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस में पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपकर केन्द्र सरकार द्वारा एफडीआई लाये जाने का विरोध किया।

कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि एफडीआई लागू होने से खुदरा बाजार में विदेशी कम्पनियों का पूंजी में प्रत्यक्ष निवेश मध्यम व छोटे व्यापारियों व कारोबारियों को नष्ट कर देगी। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि एफडीआई को तत्काल समाप्त किया जाये। डीजल की वृद्वि पर रोक लगाकर की गयी मूल्य वृद्वि को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। एलपीजी पर से सब्सिडी हटने से ओवर रेट पर जरूरतमंदों को सिलेण्डर मिलने से कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए एलपीजी से कोटा सिस्टम समाप्त कर पुरानी स्थिति को बरकरार रखा जाये।