फर्जी प्रमाणपत्रों से प्रवेश लेने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो निरस्त: नबाव सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी जिला छात्रसभा की बैठक में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे जिला छात्र सभा के प्रभारी नबाव सिंह यादव ने छात्रों को अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाणपत्रों से प्रवेश लेकर छात्र राजनीति में अपने आपको चमकाने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन तत्काल निरस्त होने चाहिए।

समाजवादी जिला छात्रसभा प्रभारी व सांसद डिम्पल यादव के प्रतिनिधि नबाव सिंह यादव ने फतेहगढ़ के डीएन डिग्री कालेज व फर्रुखाबाद में बद्री विशाल महा विद्यालय ने छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान नबाब सिंह यादव ने कहा कि छात्रों का पहला काम गुरुओं का सम्मान करना है व सम्मान के साथ-साथ जो छात्रों के अधिकार हैं उनके लिए लड़ाई लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूंजीवादी ताकतें देश पर हावी हो रहीं हैं। इन पर सिर्फ युवा ही लगाम लगा सकता है। संबोधन के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते समय नबाव सिंह यादव ने कहा कि कालेजों में छात्रसंघ चुनाव लड़ने की तमन्ना रखने वाले उन छात्रों जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिये कालेज में प्रवेश लिया है उनका तत्काल प्रवेश निरस्त हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि छात्रों ने फर्जी दस्तावेज किसी बड़े धोखाधड़ी के लिए नहीं बल्कि छात्रसंघ चुनाव लड़ने के उद्देश्य से ही फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया। इस बजह से उनकी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा न हो सिर्फ प्रवेश ही निरस्त कर दिया जाये।

उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए क्योंकि छात्र राजनीति से ही युवा राजनीति में प्रवेश करता है। छात्रसंघ का चुनाव वह रास्ता है जिसके माध्यम से युवा विधायक, सांसद तथा सीएम तक की कुर्सी पर बैठकर प्रदेश व देश स्तर की राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ की राजनीति युवा के लिए सबसे कम पूंजी की राजनीति है। उन्होंने कहा कि समावाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है। इसलिए युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए छात्र सभा चुनाव कराने के पक्ष में ह।
उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार में अपराध बढ़ा नहीं वल्कि घटा है। पिछली सरकार से इस सरकार में सिर्फ इतना अंतर हुआ है कि पिछली सरकार में घटनायें होने के बाद मुकदमा पंजीकृत नहीं होता था। लेकिन सपा सरकार में मुकदमें पंजीकृत हो रहे हैं। इसी बजह से घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ लगता है।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, शमीर यादव, चुन्ने यादव, दीपक यादव, मशरूर अहमद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।