फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरीगेट बाला जी पुरम स्थित एक विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें ईंट पत्थर भी चले। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
विदित हो कि बाला जी पुरम में प्राइमरी टीचर नीरज शुक्ला निवासी तलैया मोहल्ला जो वर्तमान में जनपद इटावा में तैनात हैं ने बाला जी पुरम निवासी सोवरन सिंह से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व दो बीघा जमीन 6 लाख रुपये में खरीदी थी। उसी जमीन के पड़ोस में राजेपुर के ग्राम बीरपुर निवासी दो लोगों की है। जिसे सोवरन सिंह अपनी बची हुई जमीन बताता है। हरिहरपुर निवासी राजीव कुमार, संजीव कुमार के नाम अभी भी कागजों में चल रही है। वहीं उक्त दोनो लोगों ने बची हुई जमीन गंगा नगर निवासी पप्पू शुक्ला व मोनू को बेच दी थी। जिस पर अब पप्पू व मोनू अपना कब्जा करना चाहते हैं। वहीं सोवरन सिंह ने नीरज शुक्ला से दूसरी तरफ जमीन बनाने की बात कही। जो जमीन पहले से ही राजीव व संजीव के नाम है। जिस पर नीरज तैयार नहीं हुए और भूमि मालिक सोवरन से पैसे वापसी की मांग करने लगे। उधर राजीव व संजीव से खरीदी गयी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे पप्पू व मोनू के साथ सोवरन सिंह व उनके परिजनों से विवाद हो गया। सूचना के मुताबिक आपस में पथराव भी हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की।
एसएसआई विग्गन सिंह यादव ने बताया कि भूमि पर कब्जे को लेकर आपसी विवाद हो गया था। इस सम्बंध में तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।