चोरों की पौबारह : मोबाइल की दुकान से हजारों की नगदी व मोबाइल चोरी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : पुलिस की निष्क्रियता से नगर में चोरों की पौबारह हो गयी है, चोर आये दिन व्यापारियों की दुकानों से नगदी व सामान इत्यादि उड़ा देते हैं लेकिन पुलिस मात्र हाथ पांव मारने के उसका खुलासा करने में नाकाम रहती है। इसी का फायदा उठाते हुए चोर लगातार घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। बुधबार को भी एक मोबाइल की दुकान में बुलन्द हौसलों के साथ चोरों ने दीवार में नकब लगाकर हजारों रूपये के मोबाइल व एसेसरीज तथा दो कम्प्यूटर एवं गोलक में रखी 15 हजार रूपयों की नकदी उड़ाकर पुलिस को खुली चुनौती दी। ज्ञातव्य हो कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई दुकानों से चोरों ने हाथ साफ किये है।
कोतवाली कायमगंज के कैसर खां के अड्डे से कुछ दूरी पर स्थित कृष्णा टैलिकॉम व बुक डिपो की दुकान है। यह दुकान अजय पुत्र रामकिशन निवासी शिवरई वरियार की है। मंगलवार को देर रात अजय ने  अपनी दुकान बन्द की थी। क्योंकि बुधवार को उसके चाचा जगराम का तेंरहवीं संस्कार होना था। इसलिए बुधवार को दुकान नहीं खुलनी थी। अचानक अजय को संस्कार के लिए कुछ पैसों की कमी पड़ गयी। तो वह गोलक में रखें 15 हजार रूपये निकालकर लाने के लिए बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा। जब उसने ताला खोलकर सटर उठाया तो दुकान की पिछली दीवार के लेंटर से कुछ ही नीचे एक होल बना हुआ है और उससे तेज रोशनी दुकान अन्दर आ रही है। वह चौंक गया उसने दुकान के सामान पर निगाह डाली तो उसके हाथपैर फूल गये। उसने देखा कि निश्चित जगह पर रखे दोनों कम्प्यूटर गायब है और शोकेशों में रखे नये मोबाइल सेट व एसेसरीज अपनी जगह पर नहीं है। इसके बाद उसकी निगाह गोलक पर गयी तो उसने देखा कि गोलक टूटी हुयी हालत में जमीन पर पडी हुयी है और उसमें रखी 15 हजार रूपये की नकदी गायब है। इस पर उसकी एक तेज चीख निकल गयी। जिस आसपास के दुकानदार व राहगीर आ गये और देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गयी। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस सम्बन्ध में कोतवाली में दुकान मालिक अजय ने एक लिखित तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में मामला पंजीकृत नहीं किया गया था।