बीमारी से त्रस्त वृद्व ने लगायी गंगा में छलांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से गंगा में डूबने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पहले प्रिंटिंग प्रेस मालिक यतेन्द्र सक्सेना के गंगा में छलांग लगाने के बाद अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। ठीक दो दिन के बाद बजरिया हरलाल निवासी किशोर आकाश भी गंगा में डूबने के बाद बरामदगी नहीं हो सकी। मंगलवार को पुनः पिपरगांव निवासी वृद्व छविनाथ ने बीमारी से त्रस्त आकर गंगा में छलांग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक वृद्व छविनाथ मोहम्मदाबाद के गांव पिपरगांव का मूल निवासी है। जो अमृतपुर थाना क्षेत्र के नगला हूसा में अपने बहनोई के यहां रह रहा था। लेकिन काफी समय से वह बीमार चल रहा था। इधर उसकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था क्योंकि उसका विवाह न होने से परिवार में कोई व्यक्ति दो घूंट पानी देने वाला नहीं मिला। जिससे परेशान होकर शाम तकरीबन चार बजे वृद्व छविनाथ घटियाघाट पुल पर आकर गंगा जी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद नागरिकों ने वृद्व छविनाथ को जैसे तैसे पानी से बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज डाक्टरों ने शुरू कर दिया।