फर्रुखाबाद: शनिवार को एक कर्ज के बोझ से दबे मजबूर बाप ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ घटियाघाट पुल से उफनाती गंगा में छलांग लगा कर जान दे दी। पुल पर खड़ी लावारिस मोटर साइकिल के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को खोजा तो पता चला कि मोटर साइकिल प्रिंटिंग प्रेस मालिक नितगंजा दक्षिण निवासी यतेंद्र सक्सेना की है
घटना सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे की है। एक व्यक्ति अपनी बाइक पर अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ घटियाघाट पुल के बीचो बीच आकर रुकता है। आस पास मौजूद लोग समझते हैं शायद कोई पिता अपनी बच्चियों को पुल से सुहावने दृश्य का लुत्फ लेने के लिए रुका है। देखते ही देखते उस व्यक्ति ने अपनी दोनों बच्चियों को गोद में लिया और गंगा की तेज धार में छलांग लगा दी। यह देख वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गये। घटना की सूचना तत्काल घटियाघाट चौकी प्रभारी को दी गयी। चौकी प्रभारी ने गंगा में प्रेमी जोड़े के शवों की तलाश शुरू करा दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक संख्या यूपी 76एफ/1067 राजेपुर की तरफ से से आयी थे। संभवत: यतेंद्र ने पहले पुल पर पूरा चक्कर लगाकर मझदार का जायजा लिया होगा। बाद में मझधार के ऊपर बाइक पुल पर ही स्टेंड लगाकर छोड़ दी। फिलहाल पुलिस बाइक को चौकी में ले आयी है। युवक पेंट शर्ट पहने था। समाचार लिखे जाने तक शवों की तलाश जारी है।
घटना की जानकारी पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर शवों की तलाशी के अभियान को गति देने का प्रयास किया। इस दौरान पुल पर लावारिस मिली मोटर साइकिल की पहचान हो गयी है। मोटर साइकिल नितगंजा दक्षिण निवासी डायमंड इंटरप्राइजेज के संचालक यतेंद्र सक्सेना की है। यतेंद्र की मां सुनील कुमारी भी रोती बिलखती घटियाघाट पहुंच गयीं हैं। यतींद्र की पत्नी नेहा सक्सेना ने बताया कि 45 वर्षीय यतींद्र प्रात: अपनी दो बच्चियों को साथ लेकर मोटर साइकिल से चीनी (शक्कर) लेने निकला था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यतेंद्र पर काफी कर्जा था। चुनाव के दौरान फ्लेक्स छपाई के अधिकांश काम का भुगतान न मिल पाने के कारण वह कर्ज की आदायगी न कर पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। यतेंद्र की मां के अनुसार उसका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया था। शनिवार सुबह किसी बात पर यतेंद्र का अपनी पत्नी से विवाद भी हो गया था।