फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी के अन्तर्गत ग्राम विजाधरपुर कृषि कालोनी निवासी एक युवक को चोरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मोहल्ले वालों के शोर मचाने पर चोरों ने कई राउंड फायर झोंक दिये। चोरों के फायर करने पर ग्रामीणों ने भी जबावी फायरिंग की।
मिली जानकारी के मुताबिक विजाधरपुर स्थित कृषि कालोनी में शैलेन्द्र कुशवाह रहते हैं जो कृषि विभाग राजेपुर में तैनात हैं। उनका साला अनूप कुशवाह इन दिनों उनके सरकारी आवास विजाधरपुर कृषि कालोनी में रह रहा है। बीती रात चोर तकरीबन 11 बजे चोरी करने के इरादे से कृषि कालोनी में घुसे। संदिग्ध लोगों के घुसने की भनक लगने पर अनूप छत से नीचे उतरकर आया तो उसका सामना एक चोर से हो गया। जिस पर अपने को फसता देख चोर मौके से भागने लगा। अनूप भी चोर के पीछे उसे पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन तब तक चोर के साथ आये अन्य तीन साथियों ने अनूप को पकड़कर पिटायी कर दी। जिससे उसके कई जगह चोटें आयीं। चोर कृषि कालोनी में घटना करने के बाद बेबर रोड स्थित नलकूप कालोनी धन्सुआ की तरफ पहुंच गये। जहां तकरीबन दो घंटे घात लगाने के बाद जब ग्रामीणों को चोरों के घुसने का आभास हुआ तो चोरों ने अपने बचाव के लिए कई फायर झोंक दिये। फायर होने की सूचना होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी जबाव में कई राउंड फायरिंग की। तब तक पुलिस को सूचना दे दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर मौके से फरार हो गये। पूरी रात क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि दहशत की बजह से वह रात भर सो नहीं सके।
जेसीबी लेकर भागा ड्राइवर पुलिस ने दबोचा
फर्रुखाबाद: बीते तीन सितम्बर को चांदपुर निवासी बबलू कटियार पुत्र रामभरोसे कटियार की जेसीबी उसका ड्राइवर सत्येन्द्र शर्मा पुत्र कुंवरपाल निवासी सीतापुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ व उसके सहयोगी संजय भदौरिया पुत्र रामनाथ सिंह निवासी झूसी नागर थाना गुरसहायगंज को बेचने के लिए ले जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें धारा 406, 411, 414 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।