पूर्व सैनिकों ने की सड़क व नाली बनवाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मसेनी लोको रोड निवासी लगभग आधा सैकड़ा पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को पत्र सौंपकर उनके घरों के सामने भरे पानी व कीचड़ को साफ कराने व सड़क व नाली का निर्माण कराये जाने की मांग की। सैनिकों ने कहा कि आये दिन इस रास्ते पर स्कूली बच्चे कीचड़ में सन जाते हैं जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सैनिकों ने डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि उनके घरों के सामनग भरा गंदा पानी सड़ने लगता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रहीं है। बरसात के समय में जलभराव विशाल रूप धारण कर लेता है। यह रास्ता मात्र एक ऐसा रास्ता है जहां पर ब्लूवेल, केन्द्रीय विद्यालय, आर्मी स्कूल, एन्थोनी, सोनी पारिया, डी एन डिग्री कालेज के लिए सम्पर्क मार्ग हैं। जिसमें आये दिन स्कूली बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। भयंकर दुर्घटनायें आये दिन होती रहती हैं। कई बार शिकायतीपत्र देने के बाद 8 लाख 84 हजार रुपये भी स्वीकृत किये गये लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।

इस अवसर पर रामनरेश दीक्षित, अमर सिंह, राजीव दुबे, रामदास वर्मा, रामराज, लेखपाल सिंह, पंकज कुमार, उदय बहादुर, होरीलाल, संतोष पाल सिंह राठौर, महेन्द्र सिंह राठौर, रामपाल सिंह सहित करीबन आधा सैकड़ा भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।