फुका ट्रांसफार्मर न बदलने पर गुस्साये नागरिकों ने रेलवे रोड पर लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले कई दिनों से शहर में निर्वाध बिजली आपूर्ति न होने से नागरिक खासे परेशान है। चार दिनों से कई-कई घंटे बिजली की आपूर्ति बंद किये जाने से लोग पीने के पानी तक को तरस जाते हैं। वहीं जसमई क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिनों से फुंका पड़ा है। जिससे नागरिकों का जीना दुश्वार हो चुका है। गुस्साये नागरिकों ने बीती रात जसमई तिराहे पर जाम लगा दिया। लेकिन जाम की सूचना पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। थक हारकर नागरिकों ने सुबह दोबारा जाम लगाने की योजना बनायी और सुबह ठी साढ़े 9 बजे रेलवे रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व विद्युत अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर रखवाने के आश्वासन पर जैसे तैसे जाम को खुलवा पाया।

पिछले पांच दिन से भीषण गर्मी व पानी की दिक्कतें झेल रहे कुइयांबूट, जसमई दरबाजा व बाईपास के नागरिकों का गुस्सा सोमवार शाम जबाब दे गया। नागरिकों ने सोमवार देर शाम जसमई तिराहे पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। थक हारकर नागरिकों ने सुबह दोबारा जाम लगाने की योजना बनायी और मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे रेलवे स्टेशन के सामने जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। शहर के मुख्य बाजार के लिए जाने वाले मार्ग पर जाम लगने से पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गये। उन्होंने तत्काल जाम की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी।
शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक सत्यनिरूप ने नागरिकों को जैसे तैसे स्टेशन तिराहे से हटा दिया। वहां से हटे नागरिकों ने फुके हुए ट्रांसफार्मर के सामने रोड जाम कर दिया। सत्यनिरूप ने यह कहकर चैन की सांस ली कि अब जाम उनके इलाके से हट गया। जाम अब थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में था। कुछ समय बाद थाना मऊदरवाजा के थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उनके साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी थे। जिन्होंने जाम को आश्वासन दिलाया कि शाम तक यहां नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया जायेगा। नागरिकों ने मांग की कि 200 मेगा वाट के ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक हो जाने के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी न होने के कारण ट्रांसफार्मर जल्दी फुंक जाता है। नागरिकों ने 400 मेगावाट के ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनकी हां में हां मिलाते हुए जाम को खुलवा दिया।