पांचवें दिन बाद भी नहीं हुआ व्यापारी से लूट का खुलासा, सर्राफा बाजार बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते पांच दिन पूर्व 28 अगस्त को खुदागंज से दुकान बंद कर लौट रहे सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी के साथ सरे शाम बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर लाखों की लूट कर ली थी। जिसका खुलासा पांचवें दिन भी न हो पाने के बाद आज व्यापारियों ने कमालगंज में बाजार बंदी की वहीं इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से सर्राफा व्यापारियों ने भेंट की।

विदित हो कि बीते 28 अगस्त की शाम को सोनू तिवारी अपने स्कूटर पर सवार होकर खुदागंज से दुकान बंद कर अपने घर कमालगंज आ रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने उसका स्कूटर रोककर तमंचे की बल पर उससे लाखों की लूट कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और लूट की घटना के बारे में जांच पड़ताल की थी। जिस पर अधिकारियों ने तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। इसके दो दिन बाद व्यापारी थानाध्यक्ष कमालगंज से मिले। लूट के शीघ्र खुलासे की बात कही थी। जिस पर थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कराने की बात कही थी। लेकिन थानाध्यक्ष सुनील तिवारी के सिर से बहुत बड़ा बोझ फिलहाल उतर गया। टाडा बहरामपुर में हुई घटना के बाद सुनील तिवारी फिलहाल अभी सर्राफा व्यापारी की समस्या को समझने की स्थिति में नहीं आ पाये।

वहीं सोनू तिवारी ने जेएनआई को फोन पर बताया कि पुलिस इस मामले में कोई विशेष कार्यवाही करती नहीं दिख रही। घटना होने के एक दो दिन तक पुलिस ने स्थानीय लोगों को पकड़कर पूछताछ की। तब से लेकर अब तक मामला ठंडा है। इस बात से नाराज व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से भेंट की। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने व्यापारियों को दो दिन के अंदर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। वहीं जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्या को शासन के पास भेजने व पुलिस को शीघ्र घटना का खुलासा करने के लिए कहने का आश्वासन सर्राफा व्यापारियों को दिया। वहीं सोनू तिवारी ने बताया कि अगर पुलिस घटना का दो दिन के अंदर खुलासा नहीं करती तो व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी के साथ-साथ हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में सर्राफा व्यापारी दुर्गा नरायन मिश्रा, नन्हें पण्डित, मोहन वर्मा, राजीव गुप्ता, लल्ला मुरारी, उमाकांत गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।