छिनरेबाजी में नालामच्छरट्टा पर खुले आम लहरायी तलवारें व कट्टों से फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार दोपहर लगभग एक बजे नाला मच्छरट्टा स्थित एनएकेपी डिग्री कालेज के बाहर दो पक्षों में विवाद के दौरान खुलेआम तलवारें लहरायीं गयीं व कट्टों से फायरिंग के दौरान अफरातफरी फैल गयी। घटना में एक युवक घायल हो गया है। दूसरा पक्ष असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गया।

लाहिया अस्पताल में घायल अन्नू तिवारी पुत्र नंद किशोर ने बताया कि वह व उसका मित्र अमित शर्मा एनएकेपी डिग्री कालेज के पास एक दुकान पर पपड़ियां खा रहे थे। वहां पर पुष्कर अग्निहोत्री, पीलू, मोहित, रुद्र व सौदान का भतीजा बाहर टहल रहे थे। अमित ने लड़कियों के कालेज के पास अकारण घूमने पर टोका तो पुष्कर व उसके साथी हमलावर हो गये। पुष्कर व उसके साथियों ने गोट से कट्टे निकाल लिये। अमित ने सीधे मेरे ऊपर फायर कर दिया, मैं उसे धक्का देकर नीचे गिर गया, इस प्रकार गोली लगने से बच गया। इसी बीच पुष्कर के साथियों ने तलवार से हमला कर दिया। वार बचाने के चक्कर में अन्नू नाली में गिर गया। फिर भी तलवार उसके पैर में लग गयी व खून बहने लगा। इसी बीच खून बहते देख हमालावर असलहे लहराते हुए भाग गये।