जिराऊ के ग्रामीणों ने खोला प्रधान के भृष्टाचार के खिलाफ मोर्चा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जिराऊ के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर गांव की प्रधान सुनीतादेवी पत्नी सर्वेश पर नाली खड़न्जा में धांधली किये जाने का आरोप लगाया है। लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण प्रधान के खिलाफ डीएसओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की कि यदि 10 दिन में उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने अधूरे पड़े पंचायत भवन को न ही बनवाया है और न ही उसमें प्लास्टर इत्यादि करवाया। गांव में बनवाये गये स्वच्छ शौचालय, नाली खड़न्जा में लाखों रुपयों का घोटाला किया है। ग्राम प्रधान ने गांव में कुल 87 शौचालयों का रुपया निकाल लिया है जबकि आधे से अधिक शौचालय स्वच्छ शौचालय अधूरे पड़े हैं। ग्राम सभा में आज तक सफाईकर्मी नालियां इत्यादि साफ करने नहीं आया। जिससे गंदगी फैली हुई है। प्रधान की साठगांठ से सफाईकर्मी कभी गांव में नहीं आता।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रधान के खिलाफ जांच करवाकर 10 दिन के अंदर उस पर कार्यवाही की जाये अन्यथा की स्थिति में आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर रघुवीर, सुरेशचन्द्र, राजाराम, सर्वेश, लक्ष्मण, वेदपाल, मुकेश, शिवम, अशोक, उदयवीर, सुदीश, प्रवीन, गंगाराम, रामदीन, छोटे, संजय, रामलड़ैते, रामनरेश, अखिलेश, प्रेमसिंह, सोवरन, जानशेर, गुड्डू, सतीश, उमेश, विपिन, नन्हें आदि मौजूद रहे।