फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लालदरबाजा के पास बड़े स्तर पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट से लेकर अन्य अधिकारी शामिल रहे। लेकिन किसी ने एक भी बड़े, डग्गामार वाहनों का चालान नहीं किया, वल्कि 30 मोटरसाइकिलों के चालान करके ही चेकिंग अभियान निबटा दिया।
मंगलवार दोपहर 12 बजे नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एआरटीओ सियाराम वर्मा व सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाती रही। पुलिस का डन्डा सिर्फ रोड पर निकल रहे बाइक सवारों के सामने ही चला। जबकि एआरटीओ व ट्रैफिक इंचार्ज की मौजूदगी के बावजूद लालदरबाजे पर खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों में से एक का भी चालान नहीं किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज सुधीर उपाध्याय ने 8, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज ने 9, पल्ला चौकी इंचार्ज के सी द्विवेदी ने 13 बाइक सवारों के चालान काटे।
चेकिंग नहीं, चेकिंग के नाम पर हो रही लूट
जिस समय सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार का पल्ला चौकी इंचार्ज के सी द्विवेदी से विवाद हो गया। विवाद होने पर बाइक सवार युवक बोला कि चेकिंग नहीं, चेकिंग के नाम पर लूट हो रही है। आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। बाइक सवार के इतना बोलते ही कई पुलिसकर्मी उसकी तरफ लपके व पकड़कर सीओ सिटी के सामने ले गये। सीओ सिटी ने उसको समझाबुझाकर टरका दिया।