आधा सैकड़ा ग्रामीण हैजा की चपेट में, प्रदर्शन के बाद पहुंची स्वास्थ्य टीम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभाग लोगों के जीवन के प्रति इतना लापरवाह हो चुका है कि जनपद के पूरा का पूरा गांव ही हैजा, मलेरिया, पेचिस, डायरिया इत्यादि की चपेट में आ जाता है फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम तो दूर एक डाक्टर भी गांव में जाना मुनासिब नहीं समझता। कायमगंज क्षेत्र में डायरिया से जहां कई मौतें हो चुकी हैं वहीं मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गजियापुर व महमदपुर में बीते कई दिनों से लोग हैजा व मलेरिया से पीड़ित हैं। मंगलवार को पीड़ितों के परिजनों ने जिला मुख्यालय पर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी गयी।

विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गजियापुर व महमदपुर में बीते दो सप्ताह से ग्रामीण हैजा व मलेरिया बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दिये जाने के बावजूद कोई भी हालचाल लेने नहीं पहुंचा। थक हारकर लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी के कार्यालय पहुंच गये। जहां पर ग्रामीणों की भीड़ व समस्या को देखते ही मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार को सूचित किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं व समस्या को गंभीर देखते हुए सीएमओ ने तत्काल स्वास्थ्य टीम को उनके गांव में भेजने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। वहीं ग्रामीणों ने बाद में जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी बी से मिलकर गांव में विकास कार्य न कराये जाने की भी शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सफाई कर्मी के न आने से कीचड़ से नालियां बजबजा रही है। गलियों में पानी इत्यादि भर जाने से बेहद गंदगी फैली हुई है। यही बजह है कि गांव में तमाम बीमारियां फैली हुई हैं।

इस दौरान सुनील कुमार, भूपेन्द्र सिंह, रमेशचन्द्र, जयवीर सिंह, श्यामबिहारी, रामतीर्थ सिंह, सुरेश सिंह, राजीव, प्रवीन कुमार, देशराज सिंह, राजू, दफेदार, रामनिवास सिंह, बृजेश कुमार, हरबीर सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।