एक हसीना कई दीवाने: साथ ले जाने की छीनाझपटी में चार पिटे

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के लालदरबाजा स्थित रोडवेज बसअड्डे पर देर रात किसी का इंतजार कर रही युवती को अपने-अपने साथ ले जाने के चक्कर में हुए विवाद में दुकानदारों ने चार युवकों की धुनाई कर दी। बाद में युवती को उसके घर पहुंचा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक साहबगंज चौराहा निवासी युवती परिवर्तित नाम पूजा बस अड्डे पर किसी का इंतजार कर रही थी। काफी देर युवती की चहलकदमी को देखकर बस अड्डे पर कुछ शोहदों ने उसके साथ नाजायज हरकत शुरू कर दी। जिसका युवती ने विरोध किया। विरोध करने का दौर चल ही रहा था कि तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये और युवती को अपने साथ ले जाने के लिए खींचने लगे। युवती उन लोगों के साथ जाने को तैयार नहीं थी। स्थानीय लोगों के पूछने पर बाइक सवार तीनों युवकों ने बताया कि वह युवती के भाई हैं। तभी एक बाइक सवार अन्य युवक निवासी खटकपुरा आ गया। युवती उसके साथ जाने को राजी हो गयी। पूछे जाने पर युवती ने मना कर दिया कि युवक उसका कौन है। जिस पर चारो युवकों में युवती को ले जाने के चक्कर में खींचातानी होने लगी। खींचातानी होते देख स्थानीय दुकानदारों ने चारो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट होने के बाद युवक व युवती सभी रोडवेज बस अड्डे पहुंच गये और मामले को रफा दफा कर दिया गया।