यकजाई का खेल? कई चौकी इंचार्जों की तैनाती में फेरबदल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अब इसे यकजाई का खेल कहें या शहर में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ को न समेट पाने का खामियाजा?  पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने रविवार को 11 चौकी इंचार्जों की तैनाती में फेरबदल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक एन चौधरी ने चौकी इंचार्जों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है। जिसमें मोहम्मदाबाद में तैनात चौकीइंचार्ज कृष्णप्रताप को थाना अमृतपुर, पुलिस लाइन में तैनात चौकी इंचार्ज नेमचंद को चौकी कुआंखेड़ा, पुलिस लाइन में तैनात दरोगा धीर प्रताप सिंह को पखना चौकी इंचार्ज, पुलिस लाइन में तैनात दरोगा महेन्द्र प्रताप सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया है। वहीं कंपिल में तैनात उपनिरीक्षक रामदास को सिवारा चौकी, आईटीआई चौकी में वर्षों से अपना कब्जा जमाये चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी को मऊदरवाजा थाने की चौकी बीबीगंज में तैनाती मिली। बीबीगंज में तैनात चौकी इंचार्ज जगमोहन भदौरिया को सिविल लाइन फतेहगढ़ में तैनाती दी गयी। सिविल लाइन में तैनात दरोगा सुरेश सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया। कुआंखेड़ा चौकी में तैनात दरोगा अमित कश्यप को पुलिस लाइन व फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा देवीशंकर को कंपिल भेजा गया है। कायमगंज में तैनात दरोगा जितेन्द्र चन्देल को आईटीआई चौकी का चार्ज दिया गया।