एक दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालय बाढ़ में हुए जलमग्न

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते कुछ दिनों से गंगा में बढ़े जल स्तर से गंगा पार के एक दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालय जलमग्न हो चुके हैं। जिनमें से कुछ के भवन के गिरने की भी संभावना बन गयी है। हजारों की संख्या में बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

पिछले कई दिनों से गंगा खतरे के निशान को छूती नजर आ रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाके बाढ़ की चपेट में तो आ ही गये वहीं एक दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालय जलमग्न हो गये हैं। प्राथमिक विद्यालय जलमग्न होने से बच्चों के स्कूल जाने की समस्या बन गयी है। वहीं स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों को फोकट की छुट्टी हो गयी। बाढ़ की स्थिति अभी फिलहाल बढ़ती नजर आ रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने पलायन पहले ही शुरू कर दिया था। अब उसमें कई गुना तेजी आ गयी है। गंगा किसी भी समय खतरे के निशान को छू सकती है। इस अंदाजे को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह कमर कसे हुए है।

राजेपुर क्षेत्र के अमैयापुर, किराचन, चाचूपुर, गैलार, बलीपट्टी, पिथनापुर, रम्पुरा, चाचूपुर, गौटिया आदि ग्रामों में पानी भरने से स्कूलों के साथ साथ लोगों के रहने तक को जगह नहीं बची है। वहीं जानवरों के चारे की भी भारी समस्या हो गयी है।