अतिक्रमण ने फिर पसारे पैर, जिम्मेदार कौन….पुलिस, प्रशासन या पालिका?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र में किस बात की समस्या नहीं है, गली हैं पर टूटी हुईं, नालियां हैं पर कीचड़ से भरीं, सफाई कर्मचारी हैं मगर काम नहीं करते। आदेश तो हुए मगर उन पर अमल नहीं। कागजों में तो काम हो गया मगर हकीकत में नहीं हुआ। बीते कुछ माह पूर्व शहर में अतिक्रमण अभियान चलाने के बाद नगर पालिका को हिदायत दी गयी कि शहर में दोबारा अतिक्रमण न किया जाये। जिस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। लालसराय सब्जीमण्डी को पानी की टंकी के नीचे लगाने के आदेश भी तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने किये थे। लेकिन अपनी आदतों से मजबूर कर्मचारियों की मिलीभगत से शहर में सब्जी मण्डी सड़क पर लग रही है और अतिक्रमण पुनः पहले से कई गुना अधिक हो गया है।

विदित हो कि पिछले कुछ माह पूर्व तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ा गया। कई दिनों तक नगर पालिका की जेसीबी का डीजल फुका, अधिकारी धूप में अतिक्रमण हटाते नजर आये लेकिन हुआ क्या स्थिति पुनः बद से बदतर हो गयी। लालदरवाजे से शुरू करें तो शहर में धड़ल्ले से टैक्सियां प्रवेश कर रहीं हैं। टैक्सियों के प्रवेश पर पुलिस अधीक्षक ने रोक लगाने का आदेश दिया था। और आगे बढ़ें तो सड़क पर सब्जीमण्डी प्रति मिनट जाम की गवाह बन रही है। वहीं शहर के नेहरू रोड, रेलवे रोड, लोहाई रोड, घुमना आदि जगहों पर दुकानदारों ने पहले से कई गुना अधिक अतिक्रमण कर रखा है।

लालदरवाजे से सब्जीमण्डी को पानी की टंकी के नीचे लगवाने का प्रयास प्रशासन का विफल रहा या नगर पालिका की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। लालसराय पानी की टंकी के नीचे जगह भी साफ करायी गयी और अधिकारियों की नजरों में नगर पालिका ने अपनी बची खुची इमेज बचाने के चक्कर में कुछ सब्जी विक्रेताओं से जुर्माना भी वसूला और पुनः न लगाने की हिदायत भी दी। इसके बावजूद भी अगर अतिक्रमण सड़क पर बढ़ रहा है। सब्जीमण्डी पुनः सड़क पर लग रही है तो इसका जिम्मेदार कौन है।
वहीं दूसरी तरफ शहर के दुकानदारों ने भी मौका देखकर अपनी दुकानें छिपकली की जीभ की तरह सड़क पर कई फुट बढ़ा लीं। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं या उनकी मिलीभगत से शहर में अतिक्रमण कराया जा रहा है। इस सम्बंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर डी बाजपेयी ने जेएनआई को बताया कि अतिक्रमण के दौरान लालसराय की सब्जीमण्डी को हटाने के आदेश दिये गये थे। लेकिन बगैर मानक के सब्जीमण्डी को नहीं हटाया जा सकता। वहीं अतिक्रमण के बारे में श्री बाजपेयी ने कहा कि शहर में कहीं भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया अगर दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं तो अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही होगी।